UP Teacher News: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को लेकर बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है। यूपी के देवरिया में शिक्षा विभाग ने 85 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। विभाग शिक्षकों को ऐसे ही बर्खास्त नही कर रहा है। इससे पहले भी विभाग द्वारा शिक्षको पर बड़ी कार्यवाही की जा चुकी हैं। एसआईटी ने उत्तर प्रदेश में 4700 फर्जी शिक्षको को चिन्हित किया था जिनको लेकर शिक्षा विभाग ने मीडिया को भी जानकारी साझा की थी।
एसआईटी शिक्षको की सही से जांच के लिए उनकी सूची जिलावार भेज रहा है। शिक्षको की बी एड की डिग्री फर्जी होने का आरोप है। एसआईटी अपनी जांच आगे बड़ा रही है जिसमे फर्जी शिक्षको की जांच करके उनपर कार्यवाही की जा रही हैं।
बर्खास्त शिक्षको क्या कर पाएंगे दूसरी जगह नौकरी
विभाग जिन शिक्षको को उनके पद से बर्खास्त करता है। उन्हे किसी अन्य विभाग में सेवा का मोका नही दिया जायेगा। उन्हे मिलने वाले भत्ते के अधीन नहीं रखा जायेगा। ऐसे शिक्षक किसी चुनाव को भी नही लड़ सकते है। हालांकि कोर्ट ने भूबिस मुद्दे को अपनी तरफ खींचते हुए कहा था की किसी शिक्षक को बर्खास्त करते समय पूरी जांच करनी चाहिए।